
छत्तीसगढ़ भिलाई : सुबह की शरुवात के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में कई बड़े कांग्रेस नेताओं के निवास पर ED ने दस्तक दे दी इन सभी में सबसे चर्चित नाम भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव का नाम शामिल हैं,अभी तक के प्राप्त जानकारी अनुशार विधायक के दोनो घर पर ED ने दबिश दी है, सेक्टर-5 वाले घर पर खुद देवेन्द्र यादव मौके पर है, वही हाउसिंग बोर्ड वाले घर पर विधायक के बड़े भाई कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव मौजूद है।

कल था जन्मदिन का जश्न और आज ED का छापा
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन 19 फरवरी यानि कल था और आज अलसुबह यानि 20 फरवरी को उनके निवास पर ED ने दस्तक दे दिया।
विधायक के समर्थक कार्यकर्ता जो कल जन्मदिन के जश्न में शामिल नही हो पाये थे वह सुबह सेक्टर-5 निवास पर बधाई देने पहुंचे थे ठीक इसी समय ED अपने दल बल और अधिकारीयों की टीम लेकर पहुंच गई उसके बाद देवेन्द्र यादव को घर के अंदर ले गई और दरवाजा बंद करवा दिया तभी से ED की करवाई जारी है।

समर्थक एवं कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन और नारेबाजी जारी
ED की टीम घर के अंदर जाते ही ये खबर आग की तरह पुरे भिलाई में फ़ैल गई जिसके बाद समर्थक और कार्यकर्त्ता एक-एक कर विधायक निवास पहुंचने लगे। ED और केन्द्र के खिलाफ नारेबाजी करने लगे वही कुछ समर्थक हनुमान चालीसा का वाचन करने लगे तो वही कुछ कार्यकर्ता पूजा हवन करने लगे नारेबाजी के साथ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

सुबह से हो गई शाम ED अभी भी निवास के अंदर
आपको बता दें की सुबह से अभी शाम हो गई है, परन्तु ED टीम अभी भी निवास के अंदर ही है, अभी ED की कारवाई कब तक और कितने समय तक चलेगा इसकी कोई जानकारी नही है, और अभी तक ED की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।