भिलाई। जहां एक और गर्मी से परेशान लोग मानसून का इंतजार कर रहे थे , वही मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया येलो अलर्ट अब और भी परेशान करने वाला है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ,दुर्ग जिले में अगले 3 दिन रात को भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है। शुक्रवार को दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें अब बढ़ोतरी होती रहेगी । मौसम विभाग विशेषज्ञ एचपी चन्द्रा ने बताया कि दिन में चलने वाली हवा में नमी नहीं होती है इसलिए तापमान 42 डिग्री होने के बावजूद 45 डिग्री जैसा एहसास करा रहा है। मौसम विभाग ने जिला राहत आयुक्त को पत्र लिखकर चेतावनी जाहिर की है कि अगले दो दिनों तक दुर्ग ,रायगढ़ सहित अन्य जिलों में भी भीषण ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है । रात का तापमान अगले दो-तीन दिनों तक 32 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के संकेत भी विभाग ने दिए हैं। अधिकतम तापमान के बाद शाम को बूंदा -बांदी और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी रहे।
बीते साल से कम रहा दुर्ग का तापमान। विभागीय आंकड़े बताते हैं कि,पिछले साल जून महीने का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया , इस साल जून की गर्मी 2 डिग्री तक कम रही अधिकतम तापमान अभी तक 43.6 के ऊपर नहीं गया है न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ गया है।