मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की 6 करोड़ की नई फॉरचूनर शामिल, महज 5 वर्ष पुरानी पजेरो कार को किया अलविदा, कारण सुरक्षा बताया…

0
158

सीएम भूपेश बघेल के काफिले में 0004 नंबर की महज 5 वर्ष पुरानी मिस्टिबुसी पजेरो थी जिसकी अब विदाई कर दी गई है, अब उनके काफिले में काले रंग की टोयोटा फॉरचूनर को शामिल किया गया है, बताया गया कि सुरक्षा मानक को ध्यान में रख कर ये फैसला लिया गया पुरानी गाड़ियां 1 लाख 30 हजार से भी ज्यादा किलोमीटर चल चुकी है।
मुखिया भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री निवास में अपने काफिले में शामिल करने के दवरान सभी नए गाड़ियों को विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना किया इसके बाद नई फॉरचूनर में सवार हो रायपुर पुलिस लाइन हेलिपैड के लिए प्रस्थान किया जहाँ से वे हेलीकॉप्टर में बैठ कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।


CG02-BB-0023 का मामला

नए गाड़ी को अपने काफिले में शामिल करने को मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी शादी कि वर्षगांठ को चुना, और मुख्यमंत्री का जन्मदिन का दिनांक 23 है इस लिए गाड़ी के नम्बर और आज का दिन उनके लिए खास है और 2023 के नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव है, इसके लिए कांग्रेस अपनी चुनावी कसौटी पर खुद को साबित करने का दम लगा रही है।
फॉरचूनर एस यू वी के नम्बर CG02-BB-0023 के पीछे एक टोटका से भी जोड़कर देखा जा रहा है, माना जा रहा है कि ये नम्बर का सुझाव किसी ज्योतषि दवरा सुझाया हो। अंकगणितीय ज्योतिष के अनुशार 2 और 3 का मूलांक 5 होता है 5 का स्वामी बुध ग्रह है बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है मूलांक 5 के प्रभाव से व्यक्ति हर समय बली होता है बुद्धिमानी और चतुराई भी कूट-कूट कर भरी होती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here