दुर्ग बोरसी : निरंतर जंगलों की कटाई की वजह से वहां के जंगली जानवर ने अपना रुख शहर की ओर कर दिया है, पलायन जानवरों में सबसे ज्यादा संख्या बंदरों की है, ठीक ऐसा ही एक मामला भिलाई दुर्ग के बोरसी से आया जहाँ एक बन्दर को स्ट्रीट डॉग ने घायल कर दिया कुत्ते से बचने के लिए बन्दर ने एक घर में घुस कर अपनी जान बचने के लिए शरण लेनी पड़ी जिसके कारण घर वाले भयभीत हो गए।
घर वाले बिना देर किये वन विभाग से संपर्क किया जिसके बाद वन विभाग और स्नेक रिलीफ फाउंडेशन के आजाद कुमार ने संयुक्त कार्य से सावधानी एवं सुरक्षित बन्दर का रेसक्यू किया जिसके बाद घर वाले रहत की सांस ली और वन विभाग और स्नेक रिलीफ फाउंडेशन के आजाद कुमार का धन्यवाद् किया।
वन विभाग दुर्ग और स्नेक रिलीफ फाउंडेशन के संयुक्त कार्य से घायल बन्दर का इलाज करवा कर शहर से दूर जंगल में सुरक्षित रिलीज़ कर दिया गया।