छत्तीसगढ़ भिलाई : मिस वोगस्टार इंडिया और मिसेज वोगस्टार इंडिया 2023 प्रतियोगिता का आयोजन ली मेरिडियन होटल जयपुर में किया गया।
वोगस्टार महिलाओं का एक समावेशी मंच है, जहां कला, फैशन, सौंदर्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने व खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत की इस राष्ट्रव्यापी आयोजन में देश के सभी राज्यों से 1200 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया था जिनमें से सिर्फ 300 महिलाएं ही मंच तक जाने में सफल हो सकी।
इस प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर लोहा मनवाते हुए इस्पात नगरी भिलाई की संस्कृति वर्मा ने मिसेज वोगस्टार इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया।