छत्तीसगढ़ भिलाई। दुर्ग जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां जमीन बेचने का सौदा करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी गौरतलब है प्रार्थी अजय बिट्टू जो कि सेक्टर 5 के निवासी हैं उसके द्वारा 2/07/22 को सुमित दहाटे स्वर्गीय अशोक दहाटे निवासी शांति नगर कृपाल नगर वैशाली नगर भिलाई एवं सुकमा कलेक्टर ऑफिस मैं कार्यरत है, के मध्य से एक शांति नगर में ही जमीन दिखाया गया उसके बाद जमीन का सौदा हुआ वह जमीन जीरो रोड शांति नगर शकुंतला अपार्टमेंट के अंदर स्थित है जो कि पटवारी हल्का 19 में खसरा नंबर 7215/ 3 रकबा 9000 वर्ग फिट आवासीय प्लॉट है, जो कि सुमित दहाटे की मां माला दहाटे जी के नाम से है जिसका सौदा 2/7/22 को सुमित दहाटे द्वारा बेचने का सौदा अजय बिट्टू से किया गया दो लोगो के मध्य कुछ ही दिन बाद मां के नाम पर जमीन होने की बात बोल कर रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया गया उसके बाद बायना की मांग किया बयाना के रूप में 6/07/22 को 4 लाख रूपए सुमित दहाटे के भारतीय स्टेट बैंक खाते में चेक के मध्य से जमा करवा दिया गया फिर एक महीने बाद 30/08/22 को गूगल पे के माध्यम से 50 हजार रुपये और दिया गया एवं कुछ दिन पश्चात रजिस्ट्री का नाम लेने पर सुमित द्वारा कुछ टाइम और मांग की गई और माँ की सेहत खराब होने की बात बोली गई, एवं माँ की सेहत के इलाज के लिए जिद द्वारा 25 हजार रुपए और मांगा गया उसके बाद कार के एडवांस देने के लिए अजय बिट्टू द्वारा चेक के माध्यम से 15/ 9/ 22 को 25000 रुपए चेक के माध्यम से फिर लिया।

आपको बता दें कि प्रार्थी अजय बिट्टू इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मेरे साथ लगभग लाखों की ठगी हुई है मुझे बताया गया तथा दिखाया गया शांति नगर में जमीन 9000 स्क्वायर फीट की फिर उसे मेरे नाम पर करने के लिए मुझ से बयाना लिया गया फिर उसके बाद सुमित दहाटे द्वारा मुझे घुमाया गया आश्वासन दिया गया उसके कई दिन तत्पश्चात भी मेरे नाम से जमीन नहीं हुई |

इस तरह की ठगी करने वाले जो लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाए उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए प्रार्थी ने माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय ताम्रध्वज साहू जी गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय जयसिंग अग्रवाल जी राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को आवेदन के माध्यम से यह सब जानकारी दी तथा उन से निवेदन किया कि सुमित दहाटे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए |