
छत्तीसगढ़ भिलाई: बुधवार देर रात भिलाई नगर थाना इलाके में फिर से चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया इस घटना इस घटना का आरोपी भिलाई क्राइम ब्रांच यूनिट में तैनात एएसआई पुत्र है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार एएसआई पुत्र और आरक्षक दोनो दोस्त है, साथ बैठकर शराब सेवन कर रहे थे उसी दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एएसआई के बेटे सोनू सोनी ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया जिसके बाद आनन फानन में के घायल आरक्षक को सेक्टर-9 हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया।
आपको बता दें ये घटना बीती रात की है। घायल आरक्षक दुर्ग जिले के उतई थाने में पदस्य है। जिसका नाम ताम्रध्वज चंद्राकर है, वो अपनी डयूटी पूरी करके अपने घर पुलिस लाइन सेक्टर-6 लौटने के दौरान रास्ते में सिविक सेंटर में रुककर उसने एएसआई चंद्रशेखर सोनी के सुपुत्र सोनू सोनी (28) को कॉल कर सिविक सेंटर बुलाया जो दोनों दोस्त है। इसके बाद दोनों मिलने के बाद सिविक सेंटर में स्थित रतन बार पहुंचे वहां बैठकर शराब की चुस्की का आनंद ले रहे थे।
इसी दौरान दोनों दोस्तो में किसी बात को लेकर बाता बाती होने लगी बात बतनी बढ़ गई, की बात विवाद का रूप ले लिया बार से बाहर निकलते समय आरक्षक चंद्रकार पर पीछे से सोनू सोनी ने अपने चाकू से हमला कर दिया।
जिसके बाद आरक्षक के जांघ में 5-6 चाकू से वार कर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर थाना पुलिस बिना देरी किये हुए मौके पर पहुंच जख्मी सिपाही को सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव व सीएसपी निखिल रखेचा ने टीम भेज कर आरोपी सोनू सोनी को हिरासत में ले लिया।