भिलाई के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का हाल 5 स्टार का मैन्यू दिखाकर साधारण भोजन परोसा जा रहा है, क्या हुई कार्रवाई?…

0
92

भिलाई | भिलाई के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में यह पाया गया था कि 5 स्टार जैसा मैन्यू दिखाकर साधारण भोजन मरीजों को परोसा जा रहा है |जिसके बाद हमारे रिपोर्टर द्वारा अस्पताल में सर्वेक्षण किया गया जिससे सच्चाई सामने आई और बहुत सारी और नियमितता भी सामने आई। इन सारी नियमितता और अव्यवस्थाओं के बारे मे अस्पताल के प्रभारी डॉ. देव स्वामी से जब प्रश्न किया गया तब , प्रभारी डॉ. देव स्वामी ने बताया की मेरे द्वारा पूर्व में भी संबंधित मेस संचालक को लेटर जारी किया गया था ,आज भी मेरे द्वारा पुनः लेटर जारी किया गया है, जिसमे संबंधित फर्म को खाने के मेनू को प्रत्येक वार्ड में चिपकाने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि भर्ती मरीजों को प्रतिदिन यह जानकारी हो पाएगी उन्हें भोजन में क्या मिलना है? एवं खाद्य सामग्री में क्या वितरण किया जाएगा इसकी जानकारी मुझे व्हाट्सएप के माध्यम से या मेरे ऑफिस में दी जाए ,साथ ही संचालक का अंतिम चेतावनी दी गई है कि अगर उनके द्वारा भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं लाया जाता है तो, टेंडर को निरस्त कर दिया जाएगा। प्रसूता को स्वस्थ रखना हमारी प्राथमिकता है उसके लिए जो आवश्यक होगा हम करेंगे। अस्पताल से मेस संचालक से केवल मेस भोजन इसके बारे में टेंडर हुआ है किचन के बारे में नहीं। उनके द्वारा मांग अवश्य की गई थी जिसके बारे में विचार किया जाएगा।

खबर को पूरा वीडियो। के लिए नीचे। लिंक पर क्लिक करें। https://youtu.be/RzieFWhY8nQ
रिपोर्ट :- श्रीराम मीडिया नेटवर्क।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here