
छत्तीसगढ़ दुर्ग: पोटिया दुर्ग के डी मार्ट में आज शाम को अचानक से कोबरा सांप दिखने से अफरा तफरी मच गया डी मार्ट आये लोगो में डर का माहौल बन गया।
पोटिया स्थित डी मार्ट के पार्किंग में कही से कोबरा सांप आ गया जिससे स्थिति गंभीर हो गया वही आये एक व्यक्ति ने स्नेक रिलीफ फाउंडेशन के राजा कुमार से फोन पर संपर्क कर जानकारी दी ठीक उसके बाद राजा कुमार देर न करते हुए मौके पर पहुँच सांप का सुरक्षित रेसक्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

कोबरा सांप के बारे में जानकारी दिया…
आगे राजा कुमार ने बताया की यह सांप इंडियन स्पेटिकलड कोबरा है, जिसको सभी लोग नाग के नाम से भी जानते है, इसमें न्यूरोटॉक्सिक विष पाया जाता है, इसका विष तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है, व्यक्ति को सही समय पर एंटी वेनम न मिले तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।

सापों को बचाने किया अपील…
स्नेक रिलीफ फाउंडेशन के राजा कुमार सभी लोगों को अंधविश्वाश, झाडफ़ूंक के चक्कर में ना पड़ने व अपने नजदीकी हॉस्पिटल जाने हेतु जागरूक करते हुए अपील किया सापों को ना मारे अगर आपलोगों को सांप दिखाई दे तो हमें 9200307006 पर कॉल कर जानकारी देकर सापों को बचने के मुहीम का हिस्सा बने।